Admission Guidelines

आवेदन पत्र भरने के लिए निर्देश

  1.  कृपया ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले निर्देशों को सावधानी से पढ़े।
  2.  आवेदक को ब्रोशर में और वेबसाइट पर दिए गए निर्देश का सख्ती से पालन करना चहिये।
  3.  कृपया फार्म भरने से पहले स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर, अंकपत्र और प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) की छवि रखें।
  4.  तस्वीर के अपलोड, हस्ताक्षर, अंकपत्र और वेटेज प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)।
    1.  आवेदक की तस्वीर , हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवि केवल JPG, JPEG प्रारूप में होना चाहिए और छवि का आकार 100 KB से 200 KB के भीतर होना चाहिए।
    2.  आवेदक की अंकपत्र की स्कैन की गई छवि केवल JPG, JPEG प्रारूप में होना चाहिए और छवि का आकार 100 KB से 200 KB के भीतर होना चाहिए।
    3.  आवेदक की वेटेज प्रमाण पत्र की स्कैन की गई छवि केवल JPG, JPEG प्रारूप में होना चाहिए और छवि का आकार आकार 100 KB से 200 KB के भीतर होना चाहिए।
  5.  कृपया भविष्य के लिए इन सभी दस्तावेजों को रखे।
    1.  चालान फीस
    2.  कंप्यूटर जनित पुष्टिकरण ऑनलाइन आवेदन पत्र के पेज
  6.  कृपया फार्म में किसी भी संशोधन के बाद नई प्रिंटआउट ले।
  7.  आवेदक को अपने या माता-पिता के मोबाइल नंबर का ही उल्लेख करने की आवश्यकता है ,सभी जानकारी केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  8.  फॉर्म में भरी सभी जानकारी (जैसे नाम /माता - पिता का नाम /कोर्स / मोबाइल नंबर / अंको का प्रतिशत आदि को सावधानी पूर्वक जाँच लें।
  9.  स्टेप-1 और स्टेप-2 को भरना आवश्यक है। UG/PG प्रथम सेमेस्टर की दशा में यूनिवर्सिटी से प्राप्त UIN, स्टेप-3 में भरा जाना चाहिए।
  10.  स्नातक के प्राप्तांक व पूर्णांक फार्म में टाइप करते समय स्नातक के सभी वर्षों/ सेमेस्टरों के कुल अंक एक साथ दर्शायें, उदाहरण के लिए यदि आपने प्रथम वर्ष में 600 में से 200, द्वितीय वर्ष में 600 में से 300 तथा तृतीय वर्ष में 600 में से 400 अंक प्राप्त किये हैं तो अधिकतम अंक 1800 तथा प्राप्तांक 900 लिखें तथा अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर की वह अंकसूची अपलोड करें जिसमें कुल अधिकतम अंक तथा कुल प्राप्तांक अंकित हों।

INSTRUCTIONS AND PROCEDURES FOR ON-LINE APPLICATION FORM

  1.  Please read the instructions and proceed carefully before you start filling the Online Application Form.
  2.  Candidates must follow the instructions strictly as given in the Brochure and on the website.
  3.  Please Keep the Scanned image of Photograph, Signature , Intermediate Marksheet and Weightage Certificate (If any) before Filling Online Application Form.
  4.  Uploading of Photograph, Signature , Intermediate Marksheet and Weightage Certificate (If any).
    1.  The Scanned image of the Photograph,Signature of the candidate should be in JPG, JPEG format only and Image size should be within 100 KB to 200 KB.
    2.  The Scanned image of Intermediate Marksheet of the candidate should be in JPG, JPEG format and Image size should be within 100 KB to 200 KB.
    3.  The Scanned image of Weightage Certificate of the candidate should be in JPG, JPEG format and Image size should be within 100 KB to 200 KB.
  5.  Please keep all these documents for future reference-
    1.  Proof of remittance of fee.
    2.  Computer Generated Confirmation Page of Online Application form.
  6.  Please take new Printout after any Modification done in the Online Application form.
  7.  The Candidate is required to mention only his/her own or parents’ Mobile Number. All information/communication will be sent on registered mobile number only.
  8.  Carefully check all the information in the form (eg name / parent's name / course / mobile number / percentage of digits etc).
  9.  It is necessary to fill Step-1 and Step-2. In case of UG/PG First Semester, UIN obtained from University should be filled in Step-3.
  10.  While filling the form, type the total marks of all the years/semesters of graduation together, for example, if you have secured 200 out of 600 in the first year, 300 out of 600 in the second year and 400 out of 600 in the third year, then write the Maximum marks 1800 and the marks obtained 900 and upload the marks sheet of the last year/semester in which the total maximum marks and total marks obtained are mentioned.