Online Registration For Admission in U.G & P.G Course.

 
STEP-1
U.G & P.G प्रथम सेमेस्टर U.G & P.G द्वितीय / तृतीय वर्ष में प्रवेश पाने के लिए आवेदन शुल्क यहाँ जमा करें)

    • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क नीचे दिये गये बटन पर क्लिक कर जमा करें
    • पंजीकरण के लिए सक्रिय जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है | भविष्य के संदर्भ के लिए कृपया LBS Form ID सहेज के रखे
    • आवेदकों को आपकी सभी जानकारी बहुत सावधानी से भरने की आवश्यकता होती है, इसके बाद विवरण को कभी भी बदला या अपडेट नहीं किया जा सकता है।
    • U.G & P.G प्रथम सेमेस्टर पंजीकरण शुल्क : 500/-
    • U.G & P.G द्वितीय / तृतीय वर्ष पंजीकरण शुल्क : 350/-
    • आवेदन शुल्क  जमा करने के बाद स्टेप 2 , स्टेप 3 अनिवार्य रूप से भरे/-

 
STEP-2
(आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म भरने हेतु)


    • स्टेप-2 शुरू करने से पहले आवेदन शुल्क जमा करना जरूरी है |
    • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करे । ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को तीन से चार मिनट के भीतर भर लें। आवेदन भरने के लिए केवल  गूगल क्रोम ब्राउज़र ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है ।
    • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद फार्म व अन्य संलग्नकों को कॉलेज में नहीं जमा करना है परतु अपने पास एक प्रति सुरक्षित रखे | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कॉलेज द्वारा सत्यापन होने तक दोबारा कोई संशोधन के लिए पुनः लॉगिन करे
    • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में RML यूनिवर्सिटी से प्राप्त UIN (Unique Identification No.)  दर्ज करने हेतु स्टेप 3अनिवार्य रूप से भरे/ |
    • नोट:- U.G प्रथम सेमेस्टर में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी स्टेप-2 पंजीकरण इंटरमीडिएट एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद भरे । अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नोटिस अनुभाग देखें

Proceed to Registration

 
STEP-3
(U.G /P.G प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पाने हेतु UIN (Unique Identification No.) जनरेट के लिए)

    • U.G & P.G प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पाने हेतु अभ्यर्थी को RML यूनिवर्सिटी से UIN (Unique Identification No.)  प्राप्त करना होगा |
    • RML यूनिवर्सिटी से UIN प्राप्त के बाद आवेदक को अपने पंजीकरण में UIN अपलोड करना अनिवार्य है |
    • U.G & P.G द्वितीय / तृतीय वर्ष के अभ्यर्थी को नया UIN नहीं जनरेट करना है तथा उन्हें आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सीधे स्टेप-2 से प्रारंभ करना है |
    • अधिक जानकारी के लिए http://rmlau.site/uin.pdf पे क्लिक करे , UIN (Unique Identification No.) प्राप्त करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करे|
    • http://rmlau.site

Generate UIN (Unique Identification No.) Update UIN in Registration Form

 
REPRINT
UIN (Unique Identification No.)
(UIN (Unique Identification No.) का रीप्रिंट लेने के लिए)


    • यदि UIN (Unique Identification No.) जनरेट करने के बाद आप प्रिंट निकालना भूल गए है कृपया नीचे दिए Reprint UIN बटन पर क्लिक करें ।
    • रीप्रिंट के लिए RML वेबसाइट पर रेडिरेक्ट होंगे ।

Reprint UIN (Unique Identification No.)

 
REPRINT
APPLICATION FEE RECEIPT
(आवेदन शुल्क भुगतान की रसीद का रीप्रिंट लेने के लिए)


    • यदि स्टेप -1 रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप प्रिंट निकालना भूल गए है कृपया नीचे दिए Reprint बटन पर क्लिक करें ।
    • रीप्रिंट के लिए मोबाइल नंबर तैयार रखे ।

Reprint Application Fees

 
REPRINT
REGISTRATION FORM
(आवेदन फॉर्म का रीप्रिंट लेने के लिए)


    • यदि स्टेप -3 रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप प्रिंट निकालना भूल गए है कृपया नीचे दिए Reprint registration बटन पर क्लिक करें ।
    • रीप्रिंट के लिए अपना सही रजिस्ट्रेशन नंबर तथा अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा ।
    • आवेदन फार्म में किसी भी प्रकार संशोधन करने के बाद दोबारा प्रिंट लेना होगा ।

Reprint registration